31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता का दुरुपयोग कर रहे मंत्री

– कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा – बालू घाट नीलामी में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों का अनैतिक हस्तक्षेप और भागीदारी बंद हो पाकुड़ : प्रदेश में झामुमो, कांग्रेस व राजद की सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं और लोक लाज को खत्म कर दिया है. कांग्रेस ने राज्य में राजनीतिक विकलांगता की स्थिति पैदा कर दी […]

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा

– बालू घाट नीलामी में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों का अनैतिक हस्तक्षेप और भागीदारी बंद हो

पाकुड़ : प्रदेश में झामुमो, कांग्रेस राजद की सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं और लोक लाज को खत्म कर दिया है. कांग्रेस ने राज्य में राजनीतिक विकलांगता की स्थिति पैदा कर दी है.

सत्ता का दुरुपयोग निजी हितों के मंत्री कर रहे हैं. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में गुरुवार को आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा रवींद्र राय ने पत्रकार सम्मेलन में कही. कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को सरकार चलाने का नैतिक अधिकार नहीं है.

कांग्रेस झामुमो को उनके बीच हुए समझौते को सार्वजनिक करना चाहिए. राज्य में सरकार सिर्फ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बनी है. राज्य में बालू घाटों की नीलामी में मुख्यमंत्री के परिवार का अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप निंदनीय है. घाटों की नीलामी पेशेवर सफेद पोश अपराधियों को बढ़ावा देने के समान है.

बालू घाट की नीलामी में अपने रिश्तेदारों के अनैतिक हस्तक्षेप और भागीदारी को मुख्यमंत्री को बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नियत दोनों ठीक नहीं है यहीं वजह है कि विकास कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से प्रदेश की जनता वंचित है. डॉ राय ने कहा कि पूरी ताकत पार्टी संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटे जीतने के लिए लगायेंगी.

उन्होंने कहा कि गांव चलों घर चलों कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली कमजोर सरकार केंद्र में है. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार गांधी परिवार की कठपुतली बनकर रह गयी है. मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें