महेशपुर : एक शराबी ने महिला से छेड़खानी की, जब महिला ने इसका विरोध किया तो शराबी ने उसे बुरी तरह पीट दिया. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत आहौल-मुर्गाडांगा गांव की है. इस संबंध में महिला ने बताया है कि सोमवार सुबह वह अपने घर से निकली, गांव में ही एक शराबी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो शराबी उल्टे हो हल्ला करने लगा और उसके परिजनों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित महिला का पति चेन्नई में काम करता है, वह घर में अकेली रहती है.
पहुंची पुलिस : घटना की सूचना मिलते ही सअिन कैलाश यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. महिला का सिर फट गया है. पुलिस ने उनका इलाज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला ने बताया कि घटना की जानकारी उनके पति को दे दी गयी है. दो-तीन दिन में वे गांव आ जायेंगे.