लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सांवलापुर, श्यामपुर, सोनाधनी, जोरडीहा आदि डायरिया प्रभावित गांवों में यूनाइटेड मिल्ली फोरम ने स्वास्थ्य कैंप लगाया. इसके माध्यम से फोरम ने डायरिया से पीड़ितों के बीच मुफ्त में दवा का वितरण किया.
साथ ही ग्रामीणों को सामुदायिक स्वच्छता, व्यक्तिगत सफाई आदि के बारे में भी बताया. मौके पर मोजफ्फर हुसैन, मो जियाउद्दीन, तसलीम अंसारी, शेर मोहम्मद, शराफत अली, अजीजुर रहमान, जमीरूल इस्लाम आदि मौजूद थे.