झारखंड से चोरी कर बंगाल में खपाता था बाइक
बाइक शो-रूम का मैनेजर रंजू साहा गिरफ्तार
रंजू के घर से तीन चोरी की बाइक बरामद
पाकुड़ : पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का परदाफाश करने का दावा किया है. एसडीपीओ किशोर कौशल ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह शामिल था. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों चोरी करते रंगे हाथों धराये हिरानंदपुर निवासी मनोज सरदार से पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की घटना वह अपने साथी पाकुड़ के वल्लभपुर निवासी सुलेमान के साथ मिल कर करता था.
इसके बाद फरक्का थाना क्षेत्र के धुलियान-फरक्का पथ पर स्थित हीरो अंकुर मोटर्स शोरूम के मैनेजर रंजू साहा को बेच दिया करता था. पुलिस ने उपरोक्त निशानदेह पर छापेमारी कर जब सुलेमान शेख व रंजू साहा को गिरफ्तार किया तो रंजू साहा ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि बांग्लादेश बॉर्डर के समीप महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुर्शीदाबाद जिला अंतर्गत जलंगी थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी सफर अली को वह चोरी के सात मोटरसाइकिल बेचा है. पुलिस ने जब रंजु साहा की निशानदेही पर सफर अली के घर छापेमारी की तो उसके घर से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया जो पाकुड़ के छोटी अलीगंज से चोरी की गयी थी. पुलिस ने अन्य दो बाइक नगर थाना क्षेत्र के मनोज सरदार व सुलेमान शेख के घर से बरामद किया है.
उपरोक्त मामले में पुलिस ने मनोज सरदार व सुलेमान शेख को पूर्व में ही जेल भेज दिया है. जबकि सोमवार को शोरूम के मैनेजर रंजू साहा को जेल भेज दिया. मौके पर नगर थाना प्रभारी महेश प्रसाद भी मौजूद थे.