35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद की तैयारी को लेकर बाजार गुलजार

पाकुड़ : जिले में बकरीद पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बकरीद पर्व को देखते हुए इस्लाम धर्मावलंबी अपने तैयारी में जुट गए हैं. चांद के अनुसार बकरीद पर्व शुक्रवार को होगी. इसके लिए ईदगाह एवं मस्जिदों की साफ-सफाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि इस बार शुक्रवार को दो […]

पाकुड़ : जिले में बकरीद पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बकरीद पर्व को देखते हुए इस्लाम धर्मावलंबी अपने तैयारी में जुट गए हैं. चांद के अनुसार बकरीद पर्व शुक्रवार को होगी.

इसके लिए ईदगाह एवं मस्जिदों की साफ-सफाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि इस बार शुक्रवार को दो नमाज अदा की जायेगी. प्रथम नमाज ईद-उल-अजहा तथा दूसरी नमाज जुम्मा की होगी. त्योहार हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. बाजार में त्योहार को लेकर कपड़े, जुते-चप्पल, श्रृंगार सहित सेवई की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है.वहीं साड़ी-सलवार सूट, पाकिस्तानी सूट, जींस, टी-शर्ट, सेरवानी, पठानी ड्रेस की मांग अधिक देखी जा रही है. बकरीद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की खरीदारी भी कर रहे हैं. जिले के पाकुड़, हिरणपुर, महेशपुर, गुमानी, नगरनबी, मणिरामपुर, तिलभीटा, दुर्गापुर, इलामी के बाजारों में बकरों की खरीददारी चरम पर है.

7-50 हजार तक के बकरे की हो रही खरीदारी

बकरीद पर्व को लेकर इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा कुर्बानी के लिए सात हजार से 50 हजार तक के बकरे की खरीदारी की जा रही है. यहां तक कि हिरणपुर साप्ताहिक हाट तथा साहिबगंज जिले के गुमानी हाट में भीड़ देखी जा रही है. वहीं प्याज की मंहगाई को देखते हुए इस्लाम धर्मावलंबियों के जेब भारी पड़ रहे हैं. हालांकि प्याज की खरीदारी भी की जा रही है.

ईदगाह में 7:30 बजे अदा की जायेगी नमाज

बकरीद पर्व को लेकर ईदगाह कमेटी एवं मस्जिद कमेटी द्वारा ईद-उल-अजहा की नमाज की समय तय की गई है. तांतीपाड़ा ईदगाह में 7:30 बजे, हरिणडांगा बाजार स्थित बड़ी मस्जिद में 8:30 बजे, जाम-ए-अतहरिया में 7:45 बजे, हाटपाड़ा मस्जिद में 8 बजे एवं बगानपाड़ा में 7:45 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. वहीं जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर के ईदगाह एवं मस्जिदों में ईद की नमाज की तैयाारी की गई है.

इब्राहिम नबी व इस्माईल की याद में मनाया जाता है बकरीद : काशमी

इस्लाम धर्मावलंबियों के दो त्योहार हैं एक ईद-उल-फित्तर तथा दूसरा ईद-उल-अजहा. ईद-उल-फित्तर में प्रति दिन तराबीह की नमाज तथा एतकाफ आदि इबादत की जाती है. लेकिन कुर्बानी इब्राहिम नबी व उनके पुत्र इस्माईल के बेमिसाल रूह फरमा देने वाली कुर्बानियों की यादगार है.

उक्त बातें जाम-ए-अतहरिया के पेश इमाम मौलाना अंजर काशमी ने बताया कि इस्माईल की उम्र लगभग 8 वर्ष की होगी तो अल्लाह ने इब्राहिम से अपने पुत्र इस्माईल को कुर्बानी के लिए स्वप्न दिया.उस स्वप्न को पूरा करने के लिए इब्राहिम नबी ने खुशी से अपने बेटे इस्माईल को जमीन पर लिटा कर आंख में पट्टी बांध दी तथा जबह करनी शुरू की. उन्होंने कहा एक सच्चे ईश्वर के भक्त के रूप में इब्राहिम नबी का रूप देखा गया और बच्चे के स्थान पर एक दुंबा को जबह किया गया. आज उन्हीं की याद में बकरीद पर्व को इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाता है.

बकरीद पर 41 दंडाधिकारी नियुक्त

ईद-उल-अजहा पर्व को शांति पूर्ण कराये जाने को लेकर उपायुक्त सुलसे बखला एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश के आलोक में जिले में 83 पुलिस अधिकारियों एवं 41 दंडाधिकारियों के अलावे सशस्त्र एवं लाठी बल के जवानों को बकरीद पर्व पर तैनात किया गया है.

इसके तहत जिले भर में 148 सशस्त्र बल, 135 लाठी बल, 9 चौकीदारों को विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर तैनात किया गया है. तैनात पुलिस बल को 24 सितंबर से 26 सितंबर तक ड्युटी पर लगाया गया है. अधिकारियों को नमाज स्थल के आस-पास विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

जारी आदेश में बकरीद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसके लिए वरीय दंडाधिकारी के रूप में परितोष कुमार ठाकुर के रूप में तैनात किया गया है. अग्निशमन दस्ते को भी 24 सितंबर को स्टैंडबाय पर रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें