Advertisement
पत्थर व्यवसायी मांग रहे एनओसी
पाकुड़ : झामुमो जिला कमिटि व पाकुड़ जिला पत्थर व्यवसायी संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहर के हरिणडांगा उच्च विद्यालय के समीप से अपने मांगों के समर्थन में एक रैली निकाली गई. जिसका नेतृत्व सांसद विजय हांसदा ने किया. अपने मांगों के समर्थन में आयोजित उपरोक्त रैली कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में […]
पाकुड़ : झामुमो जिला कमिटि व पाकुड़ जिला पत्थर व्यवसायी संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहर के हरिणडांगा उच्च विद्यालय के समीप से अपने मांगों के समर्थन में एक रैली निकाली गई. जिसका नेतृत्व सांसद विजय हांसदा ने किया. अपने मांगों के समर्थन में आयोजित उपरोक्त रैली कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं व पत्थर व्यवसायी, मजदूरों ने हिस्सा लिया.
रैली हरिणडांगा हाई स्कूल के समीप से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पुराने समाहरणालय के समीप मुख्य सड़क पर ही पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई. इस बीच रैली में शामिल झामुमो कार्यकर्ताओं, पत्थर व्यवसायी व मजदूरों ने झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
ये सभी थे मौजूद
नुक्कड़ सभा को संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, जिप उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष हाजी सेराजुल शेख आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक अकील अख्तर, महावीर भगत, माइकल फिरदौस, मंटू भगत, फारूख अंसारी, मनोज भगत, भगवती गुप्ता, कौशल आलम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement