Advertisement
एमओ से मांगा राशन
अमड़ापाड़ा : प्रखंड के जराकी पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार विजय हेंब्रम के निलंबन के बाद से जराकी व उदलवनी गांव के लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर बुधवार को करीब 150 ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पदाधिकारियों से जानकारी मांगी. मौके पर उपस्थित एमओ दानियल हेंब्रम ने बताया कि […]
अमड़ापाड़ा : प्रखंड के जराकी पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार विजय हेंब्रम के निलंबन के बाद से जराकी व उदलवनी गांव के लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर बुधवार को करीब 150 ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पदाधिकारियों से जानकारी मांगी.
मौके पर उपस्थित एमओ दानियल हेंब्रम ने बताया कि ग्रामीणों को बताया गया कि दोनों गांवों के 81 बीपीएल लाभुकों को आदिवासी एसएचजी से जोड़ा गया है. जिस पर वहां मौजूद ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीण बाबूराम हेंब्रम, कालीचरण हांसदा, बुधेर हेंब्रम, सकल सोरेन, सोयलेन मुर्मू, सुनीता बेसरा, फूलमुनी मड़ियाइन आदि ने कहा कि यह सूची गरीबों के पक्ष में नहीं है.
पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है. जब तक सभी ग्रामीणों को अनाज नहीं दिया जाता है एक भी लाभुक अनाज का उठाव नहीं करेंगे. एमओ श्री हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीणों को सूची के अनुसार अनाज दिया जा रहा है. वे संबंधित डीलर से अनाज का उठाव कर सकते हैं. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. समाचार भेजे जाने तक एमओ ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement