28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1500 पीस कार्टेज के साथ दो धराये

पाकुड़ : मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीश्री लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी पुलिस द्वारा चेंगाडांगा गांव में छापेमारी अभियान […]

पाकुड़ : मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीश्री लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी पुलिस द्वारा चेंगाडांगा गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया.

इसमें जेएच 16 बी/1937 ग्लैमर मोटरसाइकिल तथा डब्ल्यूबी 66 एफ/1266 पैशन प्लस बाइक समेत कुल 1500 पीस उच्च क्वालिटी के कार्टेज (बारुद) के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिरामपुर गांव निवासी अब्दुल रहीम व पश्चिम बंगाल के राजग्राम गांव निवासी हुसैन रेजा के रूप में की गई है. घटना में मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टा निवासी नूर आलम भागने में सफल रहा है.

एसपी श्री लिंडा ने कहा कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष पश्चिम बंगाल के मुरारई से विस्फोटक सामान लाने की बात स्वीकारी है.

अभियुक्तों को संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात जेल भेज दिया है. जबकि मोटरसाइकिल सहित विस्फोटक सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें