Advertisement
रेडिवाटर फटने से पांच बस यात्री घायल
महेशपुर : पाकुड़ से महेशपुर जा रही एक बस के रेडिवाटर के फट जाने से बस के आगे वाले सीट पर बैठे चार यात्री घायल हो गये. झुलस कर घायल होनेवालों में चार महिलाएं व एक 12 वर्षीय बच्ची है. बताया जाता है कि बुधवार की शाम पिलचू हडाम (जेएच-04 ए 2552) सवारी बस पाकुड़ […]
महेशपुर : पाकुड़ से महेशपुर जा रही एक बस के रेडिवाटर के फट जाने से बस के आगे वाले सीट पर बैठे चार यात्री घायल हो गये. झुलस कर घायल होनेवालों में चार महिलाएं व एक 12 वर्षीय बच्ची है.
बताया जाता है कि बुधवार की शाम पिलचू हडाम (जेएच-04 ए 2552) सवारी बस पाकुड़ से महेशपुर की ओर जा रही थी. मुख्य पथ पर शहरग्राम धोबाडांगा के बीच पहुंचते ही काफी गरम हो जाने से बस का रेडिवाटर अचानक फट गया. इससे बस के आगे बैठे पांच यात्री बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के बाद बस मालिक ने आनन-फानन मे सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए रामपुर हाट ले जाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर बस को जब्त करते हुए थाना ले गया.
बस ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना : यात्रीगण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस पर बैठे सवार यात्रियों ने बस के अगले हिस्से के काफी गर्म होने की सूचना बस चालक को दी थी. परंतु बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस को चलाते रहा. सूचना पर यदि बस को रोक दी जाती तो शायद यह घटना नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement