पाकुड़ : पाकुड़ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकीं हैं. लेकिन पुलिस इस गिरोह के नजदीक अब तक नहीं पहुंच सकी है. कई बार अपराधी बैंक के सामने ही घटना को अंजाम दिया है, लेकिन ना तो पुलिस घटना को देख पाती […]
पाकुड़ : पाकुड़ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकीं हैं. लेकिन पुलिस इस गिरोह के नजदीक अब तक नहीं पहुंच सकी है.
कई बार अपराधी बैंक के सामने ही घटना को अंजाम दिया है, लेकिन ना तो पुलिस घटना को देख पाती है ना ही बैंक में प्रतिनियुक्त गार्ड.
ऐसे में व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक के उपरोक्त मुख्य शाखा के भीतर लगभग चार-पांच माह पूर्व एक व्यवसायी के रुपये भरे थैले में ब्लेड मार कर लाखों रुपये उड़ा लिये गये थे.
घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराये जाने के बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस ने खंगालने का काम किया था. लेकिन पुलिस को इस घटना में कोई सफलता नहीं मिली थी. इसी तरह की एक घटना कुछ माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के ही एसबीआइ बैंक के बाजार शाखा में भी हुई थी.