पाकुड़ : केकेएम कॉलेज पाकुड़ में नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ पी मुखर्जी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ सुशीला हांसदा ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर अतिथि डॉ पी मुखर्जी ने कहा कि तकनीकी ज्ञान के बिना अच्छा रोजगार नहीं किया जा सकता है.डॉ सुशीला हांसदा ने कौशल विकास का आर्थिक स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर बल दिया. उन्होंने कहा युवाओं को हुनर सिखाने की आवश्यकता है. मौके पर प्रो अमीरूल इस्लाम, नेहरू युवा केंद्र के गिरजानंद रत्नाकर, ज्ञानरंजन तिवारी, सुमित्र कुमारी, बिंटु कुमारी, सोनिया चौधरी आदि मौजूद थे.