अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत भवन में समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में जिला बाल संरक्षण संस्था द्वारा एक दिवसीय प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ अनिल कुमार यादव एवं विधि सह परवीक्षा पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने किया. बीडीओ श्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के अधिकार का संरक्षण आवश्यक है.
श्री शर्मा ने ग्राम बाल संरक्षण समिति के गठन की प्रक्रिया के बारे में आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताया. किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य गोपी प्रसाद गुप्ता ने बोर्ड के कार्यों व शक्तियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्राम बाल संरक्षण समिति के गठन में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका दीपाली मिश्रा, शांतिसुनी मरांडी, मुखिया गयालाल देहरी, सोम मरांडी, चाइल्ड लाइन सदस्य विकास पाल, विवेकानंद पांडे, ग्रामीण विकास ट्रस्ट पाकुड़ के प्रतिनिधि इमरान आलम एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं थीं.