31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में अहिंसा को दें स्थान

पाकुड़ : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर डीसी फिदेलिस टोप्पो, डीडीसी संजीव शरण, नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोदनी हेंब्रम सहित शहर के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया. जयंती […]

पाकुड़ : जिले के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर डीसी फिदेलिस टोप्पो, डीडीसी संजीव शरण, नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोदनी हेंब्रम सहित शहर के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, प्राचार्य विश्वनाथ पंडित, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोविंद शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शिक्षक शिक्षिकाओं ने बापू की तसवीर पर माल्यार्पण किया और उनके बताये अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कहा कि जीवन में अहिंसा को स्थान दें.

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि संकीर्णता से ऊपर उठ कर समाज को शिक्षित बनाना होगा, तभी बापू के सपनों को साकार कर सकेंगे.

कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना नेहरू युवा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. डा प्रसन्नजीत मुखर्जी, डा गिरजानंद करुणाकर, डा सुशीला हांसदा आदि ने बापू की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिले के लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया में भी जयंती मनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें