हिरणपुर : प्रखंड के महारो भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे चोरी करने में असफल रहे. अज्ञात चोरों ने लॉकर रूम के पश्चिमी दीवार में सेंधमारी की गयी तथा लॉकर तोड़ने का प्रयास किया.
बुधवार की सुबह शाखा के पश्चिमी दीवार को कैंटीन मैन मांझी किस्कू ने टूटा हुआ देखा, तो उसने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक सुभाष चंद्र सूत्रधर को दी गयी. सूचना मिलते शाखा प्रबंधक एवं एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार दास बैंक पहुंचे और मामले को लेकर बैंक कर्मियों से पूछताछ की. इधर, थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद भी बैंक शाखा पहुंचे और घटना की जानकारी ली. शाखा प्रबंधक श्री सूत्रधर ने बताया कि चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाये.