अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में सौ साल से मां दुर्गा की पूजा हो रही है. इस वर्ष भी यहां पूरे जोर शोर से दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है. इस बार पूजा का बजट 11 लाख रखा गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 50 हजार कम है.
यहां जिले के अलावा निकटवर्ती दुमका, गोड्डा एवं पश्चिम बंगाल के भी श्रद्धालु प्रतिमा का दर्शन को पहुंचते हैं. पिछले चार साल से यहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य रूप से पूजा की जाती है. आकर्षक विद्युत सज्जा व भक्ति जागरण देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत ने बताया कि पश्चिम बंगाल कोलकाता के मूर्तिकार सुधेनचंद्र रूद्रपाल द्वारा प्रतिमा बनायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पहली पूजा से नवमी तक राम कथा एवं विजया दशमी को दिल्ली के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. यहां वैष्णव पद्धति से मां दुर्गा की पूजा अर्चना मदनमोहन मिश्र एवं विश्वनाथ तिवारी द्वारा करायी जायेगी.