पाकुड़िया : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में बुधवार को कांग्रेस प्रखंड कमेटी द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष एमानुएल मुमरू ने की.
मौके पर साहेबगंज जिला अध्यक्ष शांति सरोजनी मुमरू, उपाध्यक्ष नीरज हेंब्रम, जिप सदस्य जुलीस्टमुनी हेंब्रम, पूर्व विधायक कालीदास मुमरू, स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण भगत, यूथ कांग्रेस के राजमहल लोकसभा महासचिव देवीलाल मुमरू आदि द्वारा संबोधित किया गया. मौजूद कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुटने तथा पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
प्रखंड अध्यक्ष श्री मुमरू ने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को केंद्र की यूपीए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव में रह रहे लोगों को देने तथा संगठन को ग्रामस्तर पर मजबूत बनाने की अपील की. मौके पर केंद्र की यूपीए सरकार की उपलब्धियों की पार्टी नेताओं ने जमकर बखान की. आयोजित सम्मेलन का संचालन खुरशीद आलम ने किया.