फरक्का : स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधी गंगा घाट में डूबने से 27 वर्षीय अरूप साहा की मौत मंगलवार को हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अरूप अपने पिता का अंतिम संस्कार करने फरक्का आया था.
मंगलवार को की दोपहर में वह गांधी गंगा घाट में नहाने गया था इस दौरान वह गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही सीआइएसएफ के जवान मृतक के शव को ढुढ़ने जुट गये. समाचार भेजे जाने तक मृतक का शव गंगा से नहीं निकाला जा सका था.