Advertisement
प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
लिट्टीपाड़ा : अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष शिवचरण मालतो ने किया. घेराव प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री मालतो ने कहा कि पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड देश के मानचित्र में […]
लिट्टीपाड़ा : अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष शिवचरण मालतो ने किया.
घेराव प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री मालतो ने कहा कि पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड देश के मानचित्र में सबसे पिछड़ा प्रखंड अंकित किया गया है. जो इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लंबे समय से पदाधिकारियों की अनदेखी व मनमानी रही है.
कार्यक्रम के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त पाकुड़ को मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें 5000 मजदूरों को भत्ता दिये जाने, मनरेगा योजनाओं में मेठ का जाली हस्ताक्षर बंद किये जाने, पोस्ट ऑफिस से राशि निकासी फॉर्म की जांच किये जाने सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर निजरी पहाड़िया,रोबीन मालतो, रोहित मंडल, महेश मालतो, बामा पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement