Advertisement
लचर व्यवस्था के कारण बिगड़ी समाज की सूरत
दामिन डाक बंगला में स्थानीय जनसमस्याओं पर प्रभात खबर की ओर से आयोजित परिचर्चा में बोले स्थानीय लोग हिरणपुर : स्थानीय दामिन डाक बंगला परिसर में रविवार को प्रभात खबर की ओर से स्थानीय समस्याओं को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने की. परिचर्चा में मुख्य रूप से […]
दामिन डाक बंगला में स्थानीय जनसमस्याओं पर प्रभात खबर की ओर से आयोजित परिचर्चा में बोले स्थानीय लोग
हिरणपुर : स्थानीय दामिन डाक बंगला परिसर में रविवार को प्रभात खबर की ओर से स्थानीय समस्याओं को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने की. परिचर्चा में मुख्य रूप से हिरणपुर क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग व समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित थे. परिचर्चा के दौरान सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग लोगों ने एक स्वर में उठाया.
अमड़ापाड़ा : स्थानीय बस स्टैंड परिसर में एक पिक अप वैन की चपेट में आने से अमड़ापाड़ा बाजार निवासी जयंती देवी (40 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार जयंती देवी दुमका जाने के लिए बस स्टैंड जा रही थी.
इसी दौरान रफ्तार से आ रहे पिक अप वैन जेएच 04 एफ 0541 की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह घायल हो गयी. वहीं वाहन चालक धक्का मारने के बाद भागने लगा. ग्रामीणों ने पीछा कर गोपीकांदर छतरचुआ के पास चालक को धर दबोचा. बाद में वाहन मालिक व ग्रामीणों के बीच हुए समझौते के बाद उसे छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement