19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने 17 पर लगाया आरोप

झरेलाल को ओझागुणी कर किया गायबप्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरग्राम गांव के मुसहर टोला से एक 55 वर्षीय वृद्ध झरेलाल रिखियासन लापता है. उनकी पत्नी ने थाने में करीब 17 लोगों पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने ही उनके पति को डायन बिशाही कर (ओझागुणी) कर गायब कर दिया है. दो दिन […]

झरेलाल को ओझागुणी कर किया गायबप्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरग्राम गांव के मुसहर टोला से एक 55 वर्षीय वृद्ध झरेलाल रिखियासन लापता है. उनकी पत्नी ने थाने में करीब 17 लोगों पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने ही उनके पति को डायन बिशाही कर (ओझागुणी) कर गायब कर दिया है. दो दिन पहले भी इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी. कांड संख्या 196/15 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पत्नी ने प्राथमिकी में कहा है कि दो महीने पूर्व गांव में एक बच्ची की मौत हो गयी थी. किन कारणों से बच्ची की मौत हुई यह पता नहीं. लेकिन इन 17 लोगों ने दो दिन पहले कहा कि बच्ची को उनके पति ने ही झाड़ फूंक कर हत्या कर दी है. जब ऐसी बात से उनके पति झरेलाल ने इनकार किया तो उनके साथ सभी मारपीट करने लगे. साथ ही कहीं गायब कर दिया. काफी खोजबीन के बाद भी झरेलाल का पता नहीं चल पाया तो थाने में शिकायत की. पुलिस मामले की पूरी गहनता से छानबीन में जुट गयी है. महिला ने गांव के ही विनोद रिखियासन, सुनील रिखियासन, दरखस रिखियासन, लोबिया रिखियासन, अजय रिखियासन, संजय रिखियासन, झुनू रिखियासन, जीवन रिखियासन, पतरो रिखियासन, एरून रिखियासन, भारवोन रिखियासन, आसवा रिखिसयासन सहित कुल 17 लोगों को नामजद बनाया गया है.एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और गायब झरेलाल को जल्द बरामद कर लिया जायेगा.————————————–14 मईफोटो संख्या- 09 हैकैप्सन- बहिरग्राम में छानबीन करती पुलिस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें