31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने किया सड़क जाम

पाकुड़ : पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय के 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीसी आवास के निकट पाकुड़–दुमका मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालयों व दुमका–गोड्डा आदि स्थानों […]

पाकुड़ : पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय के 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीसी आवास के निकट पाकुड़दुमका मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया.

सड़क जाम के कारण जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालयों दुमकागोड्डा आदि स्थानों में जाने के लिए वाहनों का परिचालन नहीं हो पाया. सुबह आठ से दोपहर 11 बजे तक सड़क जाम किया गया. जाम की वजह से साइकिल, मोटर साइकिल के अलावा भारी वाहनों के चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी.

जिला मुख्यालय के अधिकांश लोग खनन कार्यालय के रास्ते से समाहरणालय अन्य प्रखंडों के लिए आतेजाते दिखे. सड़क जाम कर रहे परिषद के कार्यकर्ता पाकुड़ राज प्लस टु विद्यालय में नामांकन के लिए सीट बढ़ाने, विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करने आदि की मांग कर रहे थे. मौके पर परिषद के सूरज झा, विपेंद्र तिवारी, प्रतीक तिवारी, भारती कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें