28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::गरमी शुरू होते ही मोहलीटोला में गहराया जल संकट

–एक ही चापालन पर आश्रित है 500 की आबादीफोटो संख्या 2- चापानल से पानी लेने पहुंचे ग्रामीण. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के बासमती पंचायत अंतर्गत अंबाडीहा मोहली टोला में गरमी शुरू होते ही ग्रामीणों को पेयजल समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. 500 की आबादी वाले इस गांव में दो चापानल है. जिसमें से एक […]

–एक ही चापालन पर आश्रित है 500 की आबादीफोटो संख्या 2- चापानल से पानी लेने पहुंचे ग्रामीण. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के बासमती पंचायत अंतर्गत अंबाडीहा मोहली टोला में गरमी शुरू होते ही ग्रामीणों को पेयजल समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. 500 की आबादी वाले इस गांव में दो चापानल है. जिसमें से एक खराब है. इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है. एक मात्र चापानल के ठीक रहने और उससे अपेक्षाकृत कम पानी निकलने के कारण लोगों को घंटों पानी लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है. सुबह से ही ग्रामीण पेयजल के लिए कतारबद्ध हो जाते हैं. ——————————————————-अलग राज्य बनने क बाद भी हमें पेयजल समस्या से निजात नहीं मिल पायी. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हमें पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है. अलवियुनूस मोहली, ग्रामीण फोटो संख्या 14- ——————————पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या के निदान को लेकर कोई प्रयास नहीं किया. इस कारण हमें परेशानी हो रही है.होपना मोहली, ग्रामीण फोटो संख्या 15- ——————————-पंचायत चुनाव के बाद भी मुखिया ने हमारी समस्याओं के निदान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया.जितनी मोहलीन, ग्रामीण फोटो संख्या 16- ——————————-पेयजल समस्या ही नहीं वरन अन्य समस्याओं से भी गांव के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. पंचायती राज व्यवस्था का लाभ हमें नहीं मिल रहा है.छमि हेंब्रम, ग्रामीण फोटो संख्या 17-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें