28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित रहे गिरजाघर

पाकुड़ : युनाइटेड क्रिश्चन फॉरम के बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय के जिदातो बालिका उच्च विद्यालय मैदान में सभा का आयोजन किया गया. इस विरोध सभा की अध्यक्षता फॉरम के अध्यक्ष फादर फिलोमेन मिंज ने किया. मौके पर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डॉ अनिल मुमरू भी मौजूद थे. सभा में देश के गिरजाघरों पर […]

पाकुड़ : युनाइटेड क्रिश्चन फॉरम के बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय के जिदातो बालिका उच्च विद्यालय मैदान में सभा का आयोजन किया गया. इस विरोध सभा की अध्यक्षता फॉरम के अध्यक्ष फादर फिलोमेन मिंज ने किया. मौके पर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डॉ अनिल मुमरू भी मौजूद थे.
सभा में देश के गिरजाघरों पर हो रहे हमलों के खिलाफ मौजूद हजारों इसाई धर्मावलंबियों ने आक्रोश व्यक्त किया और केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, गिरजाघरों की सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग की गयी. सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रो मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में खासकर अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गये हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में साजिश के तहत इसाईओं और गिरजाघरों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ गिरजाघरों पर हमले हो रहे हैं तो दूसरी और सत्ता में बैठे केंद्रीय स्तर के मंत्री गलत बयानबाजी कर लोगों में भेदभाव पैदा करने का काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मौन साधे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में सभी जाति, धर्मो के लोगों को जीने और रहने का अधिकार है. प्रो मरांडी ने कहा कि यदि गिरजाघरों पर हो रहे हमलों पर रोक नहीं लगाया गया तो मजबूरन हमें आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना होगा. सभा के मौके पर मौजूद इसाईयों ने सामूहिक प्रार्थना की और गिरजाघरों पर हमले करने वाले पापियों में सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें