Advertisement
हिरणपुर बीइइओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित
पाकुड़ : विभागीय नियमों की अवहेलना, मनमानी, स्वेच्छाचारिता एवं पद का दुरुपयोग किये जाने के मामले को लेकर हिरणपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने प्रपत्र क गठित कर आवश्यक कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना […]
पाकुड़ : विभागीय नियमों की अवहेलना, मनमानी, स्वेच्छाचारिता एवं पद का दुरुपयोग किये जाने के मामले को लेकर हिरणपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने प्रपत्र क गठित कर आवश्यक कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना प्रमंडल दुमका को पत्र भेजा है.
क्या है पूरा मामला
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सहनी ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हिरणपुर श्री प्रसाद के खिलाफ एक ही तिथि को एक ही समय में दो विद्यालयों में क्रमश: उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवापाड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय करणडांगा का औचक निरीक्षण प्रतिवेदन दर्शाया गया था. जो संभव नहीं है.
उन्होंने बताया कि श्री प्रसाद द्वारा निरीक्षण के दरम्यान शिक्षकों का वेतन स्थगित कर उच्चधिकारियों को प्रतिवेदन करने की चेतावनी देकर भयादोहन करने, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के आदेश-निर्देशों का समय से अनुपालन नहीं करने आदि आरोप हैं. हिरणपुर प्रखंड के शिक्षकों सहित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा भी श्री प्रसाद के खिलाफ डीसी को शिकायत की गयी थी और डीसी के निर्देश पर जांच की गयी और लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये. जिसके आलोक में प्रपत्र क गठित कर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दुमका को कार्रवाई के लिए भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement