फरक्का : सलार थाना क्षेत्र के बाजारपाड़ा गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग युवती का अपहरण के बाद दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म के आरोपित को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर जमकर पिटाई की गयी व पुलिस के हवाले कर दिया गया.
थाना प्रभारी रविंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि भरतपुर गांव निवासी अनारूल शेख द्वारा दो दिन पूर्व नवमी कक्षा की एक छात्र को अगवा किया गया व निर्माणाधीन एक मकान में ले जाकर दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने युवती को छुड़ाया व अनारूल शेख की जमकर पिटाई की. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.