पाकुड़ : पाकुड़ जिले में गुपचुप तरीके से किये जा रहे मानव व्यापार पर न केवल रोक लगायी जायेगी वरन इस कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भी चलाया जायेगा. मानव व्यापार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिला समाज कल्याण, प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिये जायेंगे. यह बातें एसपी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही.
एसपी श्री बिरथरे ने बताया कि बीते गुरुवार को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में मानव व्यापार मंे शामिल आरोपी गोडि़या पहाडि़या से पूछताछ के दौरान इस गोरखधंधे में शामिल गिरोह के अन्य लोगों के बारे मंे भी जानकारी मिली है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि बरामद किये गये नाबालिग दो लड़कियों एवं तीन पहाडि़या लड़कों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि मानव व्यापार के मामले में शामिल लोगों के बारे में जांच पड़ताल करने के निर्देश सभी थानेदारों को दिये गये हैं.