35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले भी लेवी को लेकर हुए आक्रामक

नक्सली हमला : समय-समय पर गतिविधि के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं उग्रवादी पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा रांगाटोला में पांच करोड़ की राशि से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे पुल निर्माण योजना स्थल पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले के बाद जिले में सड़क एवं पुल […]

नक्सली हमला : समय-समय पर गतिविधि के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं उग्रवादी
पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा रांगाटोला में पांच करोड़ की राशि से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे पुल निर्माण योजना स्थल पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले के बाद जिले में सड़क एवं पुल निर्माण योजना से जुड़े ठेकेदारों में दहशत व्याप्त है.
वैसे नक्सलियों द्वारा पहले भी विकास योजनाओं में लेबी को लेकर घटना को अंजाम दिये गये हैं. इस बार नक्सलियों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के रिश्तेदार मेसर्स इस्लाम कंस्ट्रक्शन के योजना स्थल पर हमला बोलकर अपनी उपस्थिति न केवल दरशायी है बल्कि पुलिस के समक्ष भी सवाल खड़े कर दिये हैं.
बीते शुक्रवार की रात्रि को नक्सलियों द्वारा रांगाटोला में बन रहे पुल निर्माण योजना स्थल पर स्टोररूम में आग लगाने तथा मजदूरों के साथ मारपीट व नक्सली पोस्टर फेंककर यह बताने का काम किया है कि उनकी नहीं सुनने वालों की इस क्षेत्र में खैर नहीं है. यहां उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा पांच करोड़ की राशि से रांगा से पचुवाड़ा तक दो सौ मीटर लंबी एवं आठ मीटर चौड़ी पुल का निर्माण की जिम्मेवारी मेसर्स इस्लाम कंस्ट्रक्शन को दी गयी.
योजना का एकरारनामा मेसर्स इस्लाम कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर नुरूल इस्लाम के साथ किया गया था. उक्त योजना दिसंबर माह में ही पूरी की जानी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी जब काम मेसर्स इस्लाम कंस्ट्रक्शन द्वारा चालू किये गये थे तो नक्सली दस्तों ने बिना लेबी दिये काम न करने की धमकी दी थी और काफी दिनों तक वह काम बंद रहा. सूत्र बताते हैं कि नक्सलियों द्वारा दी गयी धमकी की वजह से काम समय पर पूरा नहीं किया जा सका. बाद में नक्सलियों के साथ ठेकेदार का समझौता हुआ और काम भी चालू हुआ. परंतु तय शर्तो के मुताबिक राशि नहीं मिलने की वजह से ही बीते शुक्रवार की रात्रि को नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.
नक्सलियों ने योजना स्थल पर जला दिया था जेसीबी मशीन
नक्सलियों के हस्तक्षेप एवं योजना के ठेकेदारों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दिये जाने के कारण वर्ष 2011 से अब तक लगभग तीन करोड़ रुपये की राशि से बनने वाली अमड़ापाड़ा प्रखंड की सिंगदेहरी तालडीह किताबारगो भाया दुधाजोर 8.1 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य अब तक ग्रामीण कार्य विभाग पूरा नहीं करा सका है. वर्ष 2011 में 297.38 लाख रुपये की राशि से उक्त सडक का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए मेसर्स जमाल कंस्ट्रक्शन के साथ एकरारनामा किया गया.
जमाल कंस्ट्रक्शन द्वारा वर्ष 2011 में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया और इसी दौरान नक्सलियों ने योजना स्थल पर हमला बोल दिया तथा जेसीबी मशीन को जला दिया. नक्सलियों द्वारा ठेकेदार के मुंशी के साथ मारपीट भी की गयी थी और उसके बाद से अब तक उक्त योजना का काम बंद पड़ा है. इस योजना में सरकार के 56 लाख रुपये खर्च भी हो गये हैं. योजना को चालू कराने तथा सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्रचार भी किये गये हैं. पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलने के कारण उक्त सड़क का काम बंद पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें