कहा, गांव के कुछ लोग नहीं करने दे रहे गांव में प्रवेशगांव के समीप सिली जंगल में दर्जनों ग्रामीण परिजनों के साथ गुजार रहे रातअपने घर में पुनर्वापसी की कर रहे मांग फोटो संख्या 2- डीसी से गुहार लगाने समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण.प्रतिनिधि, पाकुड़ गांव के कुछ लोगों के अत्याचार से परेशान अमदाबाद गांव के दर्जन भर ग्रामीण अपने घर में पुनर्वापसी की मांग को लेकर डीसी व एसपी से गुहार लगाने शनिवार को समाहरणालय पहुंचे. डीसी व एसपी के नहीं रहने के कारण ग्रामीण वापस लौट गये. समाहरणालय पहुंचे अमदाबाद के ग्रामीण लखन रजवाड़, लड्डू राजवार, मरांड सोरेन ने बताया कि दिसंबर माह में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी थी और उक्त मामले को लेकर थाने में कांड संख्या 411/14 दर्ज किया गया था. उक्त ग्रामीणों ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गांव के दबंग लोगों द्वारा हमें घर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है और इस वजह से गांव के ही सिली जंगल में परिजनों के साथ रात गुजारनी पड़ रही है. उक्त ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कांड के अनुसंधानक विरोधी पक्ष के प्रभाव में आकर हमें धमकी देने का भी काम कर रहे हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत मिंज ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर थाने में दोनों पक्षों के लिखित शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया था. श्री मिंज ने बताया कि लखन राजवार, लड्डू रजवार आदि अपनी स्वेच्छा से घर छोड़ कर भाग गये हैं. यदि गांव में उन्हें प्रवेश नहीं करने देने की बात है तो उक्त मामले को लेकर मुखिया की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की जायेगी और उन्हें उनके घर में बसाने का भी काम किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओके ::::::: एसपी व डीसी से गुहार लगाने परिजनों के साथ पहुंचे अमदाबाद के ग्रामीण
कहा, गांव के कुछ लोग नहीं करने दे रहे गांव में प्रवेशगांव के समीप सिली जंगल में दर्जनों ग्रामीण परिजनों के साथ गुजार रहे रातअपने घर में पुनर्वापसी की कर रहे मांग फोटो संख्या 2- डीसी से गुहार लगाने समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण.प्रतिनिधि, पाकुड़ गांव के कुछ लोगों के अत्याचार से परेशान अमदाबाद गांव के दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement