तिरपतिया नदी का पानी सूखा, ग्रामीण परेशान
पाकुड़िया : प्रखंड के तिरपतिया नदी का पानी सूख जाने के कारण नदी के किनारे बसे गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों को रोजाना के कार्यो के अलावे अपने पशुओं को पानी पिलाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है.
तिरपतिया नदी के किनारे स्थित ढेकीडुबा, आमकोना, हरीपुर, जटांगखक्सा, पथरदाहा, पलियादाहा, बलियापतरा, पलासी आदि गांवों के ग्रामीण इन दिनों जल संकट से जूझ रहे हैं. यहां उल्लेखनीय है कि उक्त गांवों के लोगों का एक मात्र सहारा तिरपतिया नदी है. लेकिन इन दिनों इसके सूख जाने की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.