पाकुड़: जिले में ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को पाम संडे धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय के धनुषपूजा मेथोडिस्ट चर्च में बाइबिल पाठ, सामूहिक प्रार्थना, विजय यात्रा जुलूस आदि का आयोजन किया गया. साथ ही खजूर की डाली के साथ ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्च की परिक्रमा की.
रेवरेंट रोशन हांसदा ने पाम संडे के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने धर्मावलंबियों से प्रभु यीशु के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने, एक दूसरे के साथ प्रेम करने की अपील की. पादरी इमानुवेल चित्रकार ने कहा कि पाम संडे पर्व हमें मन को स्वच्छ रखने का संदेश देता है. प्रभु यीशु मसीह जब येेरूसेलम से वापस आये थे तो भक्तों द्वारा उनका स्वागत खजूर की डाली से किया था.