पाकुड़ : जिले में रामनवमी की तैयारी शुक्रवार को पूरी कर ली गयी. जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बजरंगबली मंदिरों में रंग रोगन सहित साफ-सफाई का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया. रामनवमी पर्व को लेकर जिले के दर्जनों मंदिरों में भजन कीर्तन की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है.
भजन कीर्तन को लेकर रेलवे स्टेशन, भगतपाड़ा, राजापाड़ा आदि कई बजरंगबली मंदिर प्रांगण में पंडाल का भी निर्माण कार्य कराया गया है. पर्व को लेकर शुक्रवार को महावीरी झंडा, कच्चा बांस के अलावे पूजन सामग्रियों की भी खरीददारी श्रद्धालुओं द्वारा की गयी. वहीं रेलवे कॉलोनी, महेशपुर, अमड़ापाड़ा आदि स्थानों में अखाड़ा निकाले जाने की तैयारी भी की जा रही है. जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किये हैं.