नगर पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
पाकुड़ : नगर पंचायत कार्यालय में शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मीता पांडेय ने की.
बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित समिति के सदस्यों द्वारा पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से शहरी जलापूर्ति योजना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. बैठक में पाइप लाइन बिछाने के दौरान नाली व सड़क की हुई क्षति की समीक्षा की गयी. इसके निर्माण को लेकर रेट एप्रुवल पर चर्चा की गयी.
बैठक में टैक्स वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के आदेश टैक्स दारोगा व टैक्स कलेक्टर को दिया गया. बैठक में कनीय अभियंता को नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वेक्षण कर साप्ताहिक रिपोर्ट कार्यालय में समर्पित करने के निर्देश दिये गये.
बैठक में रेलवे द्वारा अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने को लेकर पत्रचार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग को प्रगति की जानकारी समय–समय पर कार्यालय में देने के आदेश दिये गये हैं. बैठक में उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष, कार्यपालक अभियंता शिवजी बैठा, कार्यपालक पदाधिकारी सुनीता किस्कू आदि मौजूद थे.