पाकुड़ : प्रखंड के कुसमा नगर गांव में शनिवार को दर्जनों विद्युत उपभोक्ता अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ गोलबंद हुए तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ घंटों नारेबाजी की.
एक माह से बिजली आपूर्ति का लाभ नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित तारानगर पंचायत के कुसमा नगर, अनुपा नगर आदि गांवों के उपभोक्ता एकजुट हुए. ग्रामीण हजरत अली, अनतारूल शेख, असराफुल शेख, हसन शेख, मो नूर जहां, अब्दुल हकीम आदि ने बताया कि एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित है. इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि विधायक का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी. इन लोगों ने कहा कि यदि विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल को लेकर शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.