संवाददाता, पाकुड़समाहरणालय के सूचना भवन में सोमवार को कॉ-ओडिनेशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी केके दास ने की. बैठक में सूचना के बावजूद अनुपस्थित पाये गये पाकुडि़या के बीडीओ, बीपीओ तथा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विशेष प्रमंडल, पेयजल स्वच्छता विभाग, भवन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने तथा उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बैठक में इंदिरा आवास,मनरेगा, डीसी विपत्र, सांसद व विधायक निधि आदि की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान आधार सीडिंग का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने को लेकर मौजूद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने के निर्देश दिये गये. मार्च महीने के तक शत प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं होने पर बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी. बैठक में लंबित इंदिरा आवास योजना का कार्य मार्च माह तक पूरा करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया. लंबित इंदिरा आवास पूरा नहीं होने पर बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने की हिदायत दी गयी. उक्त बैठक में इंदिरा आवास की समीक्षा के दौरान मार्च महीने में एफटीओ करने का आदेश दिया गया. बैठक में मतदाता पूनरीक्षण की भी समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी नेसार अहमद, जिला योजना पदाधिकारी रामानुज सिंह, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सकिल अहमद आदि मौजूद थे.———————फोटो संख्या 2 – कॉ-ओडिनेशन की बैठक करते डीसी केके दास.फोटो संख्या 3 – मौजूद अधिकारीगण. कॉ-ओडिनेशन की बैठक में अनुपस्थित पाये गये थे अधिकारी व कार्यपालक अभियंता. मार्च माह तक लंबित इंदिरा आवास योजना पूरा नहीं होने पर संबंधित प्रखंडों के बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने की दी हिदायत.
BREAKING NEWS
ओके ::: बीडीओ सहित चार कार्यपालक अभियंताआंे के वेतन भुगतान पर डीसी ने लगायी रोक
संवाददाता, पाकुड़समाहरणालय के सूचना भवन में सोमवार को कॉ-ओडिनेशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी केके दास ने की. बैठक में सूचना के बावजूद अनुपस्थित पाये गये पाकुडि़या के बीडीओ, बीपीओ तथा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विशेष प्रमंडल, पेयजल स्वच्छता विभाग, भवन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने तथा उनसे स्पष्टीकरण पूछने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement