कोटालपोखर : झारखंड में अब सुस्त अफसरों को बख्शा नहीं जायेगा. यह बातें सूबे के ग्रामीण कार्य व आदिवासी कल्याण मंत्री साइमन मरांडी ने बुधवार को कही. वे गुमानी स्थित मिल्लत उच्च विद्यालय के मैदान में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मंत्री ने कहा है कि साहिबगंज जिले में बाढ़ की स्थिति बहुत ही भयावह है. बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सरकार गंभीर है.
पीड़ितों के हित में सरकार जल्द ही विशेष कदम उठायेगी. पहाड़िया लोगों को विशेष प्लान बना कर उनका विकास किया जायेगा. झारखंड में डोमिससाइल कोई मुद्दा नहीं है. सरकार इस पर बैठक बुला कर सकारात्मक निर्णय लेगी. हेमंत ने जो दायित्व मुङो सौंपा है, उसे इमानदारी पूर्वक निभाया जायेगा.
काफी कम समय में प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना बांकी है. वहीं विधायक अकील अख्तर ने अपने संबोधन में कहा कि पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र को मॉडल रूप देना है. श्री अख्तर ने सड़क का निर्माण, विद्यालयों में भवन का निर्माण सहित नौ सूत्री मांग मंत्री साइमन मरांडी को सौंपा.
अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय महासचिव अब्दुल कादिर, जिला अध्यक्ष एमटी राजा आदि ने भी सभा को संबोधित किया. उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि मौलाना बुरहान, मास्टर अमीन, युवा नेता मो मुशब्बर, जिला सचिव पंकज मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे.