पाकुड़: एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने मंगलवार को मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक की. जिसमें अपर समाहर्ता गंदूर उरांव, प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद झा के अलावे जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ आदि मौजूद थे.
मौके पर पुनरीक्षण के दौरान दावा आपत्तियों से संबंधित प्राप्त प्रपत्रांे की समीक्षा की गयी और 9 मार्च तक प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करने का निर्देश दिया गया. प्राप्त आधार संख्या एवं मोबाइल का डिजिटाइजेशन कार्य हर हाल में निर्धारित समय के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये गये. मौजूद सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ को एक्टिवेटेट डिजिटल सिग्नेचर को लेकर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही गयी.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को पूर्णत: त्रुटि रहित करने के लिए एनइआरपीएपी कार्यक्रम का शुभारंभ करने, मतदाताओं का आधार संख्या को इपिक डाटा के साथ जोड़ने, मतदाता का मोबाइल संख्या, ई-मेला पता, को इआर डाटा बेस में एंट्री करने, एनइआरपीएपी कार्यक्रम की सफलता को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक करने के बारे में बताया गया. अवसर पर बीडीओ संजीव कुमार, अनिल यादव, समीर अल्फ्रेड मुर्मू, जफर हसनात, सदानंद महतो आदि मौजूद थे.