पाकुड़िया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा नहीं रहने के कारण मरीजों को बाजारों से दवा खरीदने को विवश होना पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीबाइटिक दवाइयां, सिप्रो फ्लोकसिन, मेट्रोन कप शिरप, जिप्रो माइसिन, सिप्रेक्श इंजेक्शन आदि दवाइयां नहीं रहने के कारण मरीजों को इन दवाओं की खरीदारी दुकानों से करनी पड़ रही है.
मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गुणाधर मांझी ने बताया कि जिले से जो सभी राशि आवंटित की गयी है, उसे महिला प्रसव में खर्च किया जा रहा है. डॉ मांझी ने बताया कि दवाओं की आपूर्ति के लिए जिला कार्यालय को पत्र लिखा गया है.