28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :::::: पाकुड़ के 30 गांवों में बनेगा राजस्व कचहरी

डीसी ने दिया ग्रामीण विशेष प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने को कहाराजस्व कचहरी बनने से राजस्व वसूली व दाखिल-खारिज में होगी आसानीसंवाददाता, पाकुड़ जिले के 30 गांवों में राजस्व कचहरी का निर्माण वित्तीय वर्ष 2015-16 में कराया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उपसचिव ने डीसी को राजस्व कचहरी निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई […]

डीसी ने दिया ग्रामीण विशेष प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने को कहाराजस्व कचहरी बनने से राजस्व वसूली व दाखिल-खारिज में होगी आसानीसंवाददाता, पाकुड़ जिले के 30 गांवों में राजस्व कचहरी का निर्माण वित्तीय वर्ष 2015-16 में कराया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उपसचिव ने डीसी को राजस्व कचहरी निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी केके दास ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को राजस्व कचहरी निर्माण को लेकर प्राक्कलन बनाकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. राजस्व कचहरी बनने से न केवल विभाग को राजस्व वसूलने में आसानी होगी वरन रैयतों को भी जमीन के दाखिल-खारिज में भी सुविधा होगी. लोगों को अकारण परेशान नहीं होना पड़ेगा. राजस्व कचहरी बनने से यहां राजस्व कर्मचारी रहेंगे साथ ही संबंधित मौजा के जमीन का रिकॉर्ड सहित पंजी आदि भी यहां रखा जायेगा. —————————————————–यहां बनेगा राजस्व कचहरीजिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के कालीदासपुर, संग्रामपुर, गंधाईपुर, हिरणपुर प्रखंड के विपतपुर, पोखरिया, आसनजोला, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ामुडजोड़ा, कुंजबोना, करमाटांड़, सूरजबेड़ा, सोनाधनी, कदवा, नावाडीह, जामजोड़ी, तालपहाड़ी , अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला, महेशपुर प्रखंड के बाबूपुर, शहरग्राम, कैराछत्तर, काठशल्ला, बलियाडंगाल, पाकुडि़या प्रखंड के खजुरडंगाल, लागडूम, महुलपहाड़ी, खक्सा, तेतुलिया, पलियादाहा, वन्नोग्राम एवं बड़ासिंगपुर गांव में राजस्व कचहरी का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें