27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…विधायक ने किया प्रयोगशाला भवन का उदघाटन, कहा

-विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर स्कूली बच्चों ने किया कार्यक्रम प्रस्तुत. प्रतिनिधि,पाकुडि़याप्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गणपुरा में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा वार्षिकोत्सव सह प्रयोग भवन उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के […]

-विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर स्कूली बच्चों ने किया कार्यक्रम प्रस्तुत. प्रतिनिधि,पाकुडि़याप्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गणपुरा में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा वार्षिकोत्सव सह प्रयोग भवन उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के उदघाटन के उपरांत विधायक श्री मरांडी ने विद्यालय प्रांगण में बनाये गये प्रयोगशाला भवन का भी उदघाटन किया. मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सफल प्रतिभागियों को विधायक के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया. अपने संबोधन में विधायक श्री मरांडी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए बतौर विधायक हर संभव सहयोग विभाग के साथ साथ विद्यार्थियों को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज को विकसित बनाने के लिए बच्चों को शिक्षित होना बेहद जरूरी है. आयोजित कार्यक्रम के मौके पर पूर्व विधायक सुफल मरांडी, प्राचार्य वैद्यनाथ सिंह द्वारा भी अपना विचार रखा गया. हेडमास्टर द्वारा विद्यालय में व्याप्त समस्याओं की ओर स्थानीय विधायक का ध्यान भी आकृष्ट किया गया. आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख पाउल सोरेन, देवीलाल मुर्मू, शिवशंकर भगत आदि गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. …………फोटो संख्या 4- बच्चे को पुरस्कृत करते विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें