लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के ङोनागढिया गांव में बम विस्फोट की चपेट में आने से 11 वर्षीय बजीर मियां जख्मी हो गया. घटना गुरुवार दिन के करीब एक बजे की है. बम विस्फोट करने वाले आरोपित को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और पुलिस को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार ङोनागढ़िया गांव निवासी बबलू मियां ने दोपहर एक बजे नूर मोहम्मद के घर के गली पास बम विस्फोट किया. इसमें नूर मोहम्मद का पुत्र बजीर मियां जख्मी हो गया.
बम विस्फोट की आवाज सुनते ही आस पास के ग्रामीण पहुंचे और आरोपित बबलू मियां को बंधक बना लिया. मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया. उक्त घटना को लेकर थाने में कांड संख्या 67/13 भादवी की धारा 307 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 3, 4 व 5 के तहत बबलू मियां को अभियुक्त बनाया गया है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.