फरक्का : रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के गोपालनगर गांव के निकट एक बस की चपेट में आने से 14 वर्षीय सूजन मंडल की मौत बुधवार को हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी और चालक की जमकर पिटाई की.
आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही रघुनाथगंज की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इधर सूचना मिलते ही अग्नि शमन दस्ता पहुंचा और बस में लगी आग को बुझाया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजा बस रघुनाथगंज से बहरमपुर की ओर आ रही थी.
इसी दौरान गोपालनगर गांव के निकट 14 वर्षीय सूजन मंडल को धक्का मार दिया जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बस में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों द्वारा बस के चालक की भी पिटाई की गयी. एसडीपीओ वांग दे भुटिया ने आक्रोशित लोगों को समझा जाम हटाया. मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.