–अभी से सजने लगी मिठाई, बरतन, फल व खिलौने की दुकानें–प्रति वर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर उमड़ती है भीड़–पड़ोसी राज्यों के लोग भी स्नान व मेला का आनंद लेने पहुंचते हैंपाकुडि़या. प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित शीतपुर गरम झरना के निकट गरम झरना मेला की तैयारी जोरों पर है. मेला स्थल पर मनोरंजन के साधनों के अलावे मिठाई, फल, बरतन, खिलौने आदि की दुकानें अभी से सजने लगी हैं. मकर संक्रांति के पूर्व से ही यहां श्रद्धालु गरम झरना में डुबकी लगाने अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं. आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला लगेगा. प्रति वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका जिले के अलावे निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान, बोलपुर, कोलकाता, रामपुरहाट, दार्जिलिंग के अलावे बिहार राज्य के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, ओडिशा, उत्तराखंड, असम से खास कर सफाहोड़ आदिवासी झरना में स्नान करने एवं मेला का आनंद उठाने लाखों की तादाद में पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की मान्यता है की इस गरम कुंड में स्नान करने से न केवल सुख समृद्धि मिलती है वरन चर्म रोगों से भी निजात मिलती है. ——————–फोटो संख्या 1 – शीतपुर गरम झरना में डुबकी लगाते लोग.फोटो संख्या 2 – सज रहा मेला स्थल.
BREAKING NEWS
ओके::शीतपुर गरम झरना मेला की तैयारी जोरों पर
–अभी से सजने लगी मिठाई, बरतन, फल व खिलौने की दुकानें–प्रति वर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर उमड़ती है भीड़–पड़ोसी राज्यों के लोग भी स्नान व मेला का आनंद लेने पहुंचते हैंपाकुडि़या. प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित शीतपुर गरम झरना के निकट गरम झरना मेला की तैयारी जोरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement