पाकुड़ : ब्याहूत कलवार सभा की बैठक सोमवार को हुई. इसमें बांका जिले के तरपतियां में कांवरिया सेवा शिविर को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. कलवार सभा के विश्वनाथ भगत ने बताया कि शिविर का उद्घाटन बांका के जिला मजिस्ट्रेट दीपक आनंद व कटिहार के विधायक तारकेश्वर प्रसाद द्वारा किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शिविर में कांवरिया को गरम व ठंडा पानी, शरबत व स्वास्थ्य सुविधा आदि मुहैया करायी जायेगी. मौके पर तारकेश्वर भगत, प्रदीप भगत, अशोक भगत, संजय भगत आदि मौजूद थे. बताया गया कि सेवा शिविर में जिले से कलवार सभा के 25 सेवक भाग लेंगे.