-बैंक की सुरक्षा पर चोर ने लगायी सेंध संवाददाता, पाकुड़अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के अंदर चोर ने ग्राहक का एक लाख 25 हजार रुपये चुरा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना मंगलवार की दोपहर दो बजे की है. घटना उस वक्त घटी जब साकंबरी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टाफ प्रकाश कुमार चौरसिया बैंक में पैसा जमा करने बैंक आया था और अज्ञात चोर द्वारा थैला को ब्लेड से फाड़ कर पैसा निकाल लिया और बैंक की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए नौ दो ग्यारह हो गया. स्टाफ श्री चौरसिया द्वारा जब मालिक बृजमोहन टेबडिवाल को घटना की जानकारी दी. तो श्री टेबडिवाल एसबीआइ मुख्य शाखा पहुंचे और बैंक अधिकारियों के अलावे पुलिस को भी मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, पुलिस निरीक्षक जीडी चौधरी, एएसआइ मोहन दास सदलबल बैंक शाखा पहुंचे और बैंक के गार्ड के अलावे कर्मियों व अधिकारियों से पूछताछ की. चोर का सुराग ढुढ़ने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी समाचार भेजे जाने तक खंगाला जा रहा था. पहली बार एसबीआइ मुख्य शाखा के अंदर किसी ग्राहक का पैसा चुरा लिये जाने की घटना को लेकर बैंक में भी अफरा तफरी मच गयी. एसडीपीओ श्री कौशल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरी में शामिल चोर का सुराग मिला है और शीध्र उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा………….फोटो संख्या 16- चोर द्वारा काटा गया थैला दिखाते ग्राहक.फोटो संख्या 17- सीसीटीवी फुटेज से सुराग खंगालती पुलिस.
BREAKING NEWS
ओके….एसबीआइ मुख्य शाखा के अंदर से ग्राहक का पैसा उड़ा ले भागा चोर
-बैंक की सुरक्षा पर चोर ने लगायी सेंध संवाददाता, पाकुड़अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के अंदर चोर ने ग्राहक का एक लाख 25 हजार रुपये चुरा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना मंगलवार की दोपहर दो बजे की है. घटना उस वक्त घटी जब साकंबरी इलेक्ट्रॉनिक्स के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement