पाकुड़: क्रिसमस के मौके पर जिले में केक एवं साज-सज्जा की सामानों की जम कर खरीदारी हुई. जिला मुख्यालय के हाटपाड़ा, गांधी चौक, बस स्टैंड आदि स्थानों में दस रुपये से 15 सौ रुपये तक के केक की बिक्री खूब हुई.
सबसे ज्यादा डिमांड टाइटेनिक केक की रही. वहीं मौके पर स्टार रंगीन बल्ब, सांता क्लॉज, स्टिकर, प्रभु यीशु की तसवीर के अलावे क्रिसमस ट्री की भी लोगों ने जम कर खरीदारी की. जिले के तोड़ाई, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर एवं पाकुडि़या में क्रिसमस त्योहार को लेकर खासा चहल-पहल दिखा.