तीनपहाड़ : मंगलवार को नक्सली हमले में शहीद हुए झारखंड पुलिस के जवान राजीव कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचते ही आसपास गांव के हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घर के सामने परिजनों की हृदय विदारक चीख ने लोगों का दिल दहला दिया. सभी की आंखें नम थी.
लोग परिजनों का ढांढस बंधा रहे थे. राजमहल के डीएसपी विजय ए कुजूर के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने शहीद जवान के शव को परिजनों के हवाले किया.
डीएसपी को देखते ही रो पड़े पिता
शहीद का शव गांव में आने से पूर्व डीएसपी विजय ए कुजुर शहीद के घर पहुंचे. डीएसपी को देखते ही शहीद के पिता ग्राम प्रधान मुरारी शर्मा रो पड़े. श्री कुजूर ने परिजनों को सांत्वना दी. सभी की आंखें नम हो गयी थी.
– चंदन रक्षित –