पाकुड़ : कोलाजोड़ा व शिवतल्ला गांव के बीच पैनम लिंकरोड पर सड़क दुर्घटना में हुई दंपति की मौत के बाद उसके परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को तीसरे दिन भी झाविमो ने सड़क जाम रखा.
इस कारण इस मार्ग से कोयला की ढुलाई बंद रही. सड़क जाम कर रहे झाविमो समर्थक व नेता मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही लिंक रोड पर प्रदूषण नियंत्रण कड़ाई से लागू करने सहित अन्य मांग की.
जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, मंगल हांसदा, पिंटू सिंह, प्रशांत हेंब्रम, गौतम मंडल आदि कर रहे थे. बता दें कि शनिवार को एक ऑटो की चपेट में आने से मनोज कुमार हांसदा व उनकी पत्नी उर्मिला सोरेन की मौत हो गयी थी. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.