पाकुड़ : शिवतल्ला व कोलाजोड़ा गांव के बीच पैनम लिंकरोड पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में हुई दंपति की मौत के विरोध में मृतकों के परिजनों ने मुआवजा की मांग की लेकर अमड़ापाड़ा लिंकरोड को अनिश्चितकाल के लिये जाम कर दिया. ये लोग मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
इसे जाम का नेतृत्व झारखंड विकास मोरचा की ओर से किया गया. चक्का जाम का नेतृत्व मंगल हांसदा, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, बाबूजी मरांडी, प्रधान हेंब्रम, रफाइल मरांडी, गौतम मंडल, अमृत पांडेय आदि कर रहे थे.
प्रदर्शनकारी लिंकरोड पर हो रहे प्रदूषण पर रोक लगाने, लिंकरोड का चौड़ीकरण करने, मृतक के तीन बच्चों की पढ़ाई का खर्च पैनम कोल प्रबंधन द्वारा करने आदि मांगें कर रहे थे. लोगों को समझाने के लिए एसडीओ शशि प्रकाश झा एवं डीएसपी दिनेश रजक पहुंचे, लेकिन झाविमो के नेताओं ने पैनम प्रबंधन द्वारा उचित आश्वासन देने के बाद ही जाम हटाने की बात कही.
सड़क दुर्घटना के 24 घंटा बीतने के बाद रविवार को मृतक उर्मिला सोरेन एवं मनोज कुमार हांसदा के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसमें काली दासपुर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया. सड़क जाम के कारण लिंकरोड पर पैनम कोल परियोजना के अधीन चल रहे डंपरों से कोयले की ढुलाई दूसरे दिन रविवार को भी ठप रही.