28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर सहित आधा दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित

पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी मंगलवार को जिले विद्यालयों में व्यवस्था का जायजा लेने निकले. लेकिन जब विद्यालयों की व्यवस्था सामने से देखा तो वे दंग रह गये. इन विद्यालयों में महेशपुर प्रखंड के आधा दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालय शामिल हैं. कई विद्यालय में प्रधानाध्यापक गायब मिले तो कहीं शिक्षक ही. करीब […]

पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी मंगलवार को जिले विद्यालयों में व्यवस्था का जायजा लेने निकले. लेकिन जब विद्यालयों की व्यवस्था सामने से देखा तो वे दंग रह गये. इन विद्यालयों में महेशपुर प्रखंड के आधा दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालय शामिल हैं. कई विद्यालय में प्रधानाध्यापक गायब मिले तो कहीं शिक्षक ही.

करीब आधा दर्जन शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित मिले. लगभग विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नामांकन के विरुद्ध पायी गयी. लापरवाही एवं अनियमितता को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोवाडांगा के हेडमास्टर अग्‍नेश किस्कू का एक दिन का वेतन काटने तथा सहायक शिक्षक गोपाल सिंह की अनुपस्थिति अवधी के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश श्री साहनी ने दिया.

उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलागाछी में पूर्वाह्न् 6.35 बजे सहयोगी शिक्षक नरेश साहा एवं देवा पहाड़िया बिना सूचना के गायब पाये गये. उन्होंने बताया कि सहयोगी शिक्षक श्री साहा द्वारा उपस्थिति पंजी के काटे गये कॉलम में सेवा नियम के विरुद्ध हस्ताक्षर बनाया पाया गया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलादेही में प्रधानाध्यापक सत्य नारायण स्वर्णकार, सहायक शिक्षक हृदय नारायण मंडल अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये.

यहां नामांकन के विरुद्ध बच्चे भी कम पाये गये. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोलाबाड़ी में बीते 17 जून से मध्याह्न् भोजन योजना बंद पाया गया. डीइओ ने सहयोगी शिक्षक को मध्याह्न् भोजन योजना चालू करने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से संपर्क करने का आदेश दिया.

श्री सहनी ने निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोवाडांगा के प्रधान शिक्षिका अग्‍नेश किस्कू को अनुपस्थित पाया. वहीं बिना सूचना को सहायक शिक्षक गोपाल सिंह 22 जून से अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दौरान वर्ग कक्ष एवं बरामदे पर गाय, बैल एवं भैंस बैठा पाया गया. डीइओ ने हेडमास्टर अग्‍नेश किस्कू का एक दिन का वेतन काटने तथा सहायक शिक्षक श्री सिंह का अनुपस्थिति अवधी का वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया.

निरीक्षण के उपरांत डीइओ श्री सहनी ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किये जाने के भी मामले सामने आया है. उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. डीइओ द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय बागडुब्बा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीरिस तल्ला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोलाबाड़ी आदि का भी निरीक्षण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें