पाकुड़ : अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ज्ञानचंद के लिखित बयान पर कांड संख्या 306/13 भादवी की धारा 135 व विद्युत अधिनियम 2003 के तहत महबूब आलम, मफिकुल आलम, अनदादूल हक एवं मुनीर शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
थाना को दिये अपने लिखित शिकायत में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने उल्लेख किया है कि एक अभियान के तहत सदर प्रखंड के कासिला व कुमार पुर गांव के उक्त लोगों द्वारा एलटी लाइन में हुक लगाकर विद्युत चोरी कर उपयोग करते पाया गया.